Maharajganj

वन स्टाप सेन्टर का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, चार की अनुपस्थित पर मांगा स्पष्टीकरण

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बुधवार को जिलाधिकारी अनुनय झा ने  वन स्टाप सेन्टर, हब फ़ॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका देखी। निरीक्षण के समय प्रियंका सिंह परामर्शदाता, शिखा तिवारी केस वर्कर और संजा देवी जिला समन्वयक अनुपस्थित पाई गईं। डीएम ने अनुपस्थित कार्मिकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय वन स्टाप सेन्टर में दो पीड़िताएँ आवासित थीं। वन स्टाप सेन्टर के अभिलेखों व पंजिकाओं का अवलोकन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पंजिकाओं व रिकार्ड को ठीक कर लिया जाय व उनके रख रखाव का उचित प्रबन्ध किया जाय।जिलाधिकारी ने वन स्टाप सेन्टर के अन्दर व बाहर की साफ सफाई पर असंतोष  व्यक्त किया और जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि यहां साफ सफाई पर ध्यान देते हुए तुरन्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय वन स्टाप सेन्टर की खिड़कियों के कांच के शीशे टूटे मिले, दरवाजों व खिड़कियों पर पर्दे नहीं थे ।डीएम ने निर्देशित किया कि खिड़कियों के शीशे व परदे लगवाये जाने की व्यवस्था करें। उन्होंने संवासियों के भोजन के गुणवत्ता और रसोई के बारे में भी पूछा। महिला कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि रसोई में गैस ,चूल्हा व बर्तन क्रय कर लिया गया है तथा राशन क्रय करने की कार्यवाही की जा रही है। क्रय प्रक्रिया पूर्ण होते ही रसोई शुरू की जायेगी। डीएम द्वारा संवासियों के बेहतर भोजन हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया। रसोई जल्द शुरू कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम ने  वन स्टाप सेन्टर में सी०सी०टी०वी० कैमरे नियमित रूप से जांच करने हेतु निर्देशित किया ताकि कार्मिकों की उपस्थिति को रात्रि के समय भी सुनिश्चित किया जा सके।  निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित वन स्टॉप सेंटर के कार्मिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची